
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में झांसी के सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद में हो रहे कार्य सराहनीय हैं और सरकार की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाना चाहिए। बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के बजट में असीम संभावनाएं हैं, जिनका सही उपयोग किया जाना चाहिए।
महिला सशक्तिकरण और लखपति दीदी योजना
महिला दिवस 08 मार्च 2025 को भव्य रूप से मनाया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन आयोजित होंगे। महिला समूहों की ताकत बढ़ाने पर जोर देते हुए, खाद्य प्रसंस्करण में लगी महिलाओं को सोलर पैनल से जोड़ने के निर्देश दिए गए, जिससे विद्युत खर्च घटे और आय बढ़े।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद में 18358 “लखपति दीदी” चिह्नित की गई हैं। अब लक्ष्य एक लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना और झुग्गी-झोपड़ी मुक्त अभियान
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 28451 पात्र व्यक्तियों का सर्वे पूरा हो चुका है। अब इस प्रक्रिया को संवेदनशीलता से पूरा कर, अधिक से अधिक जरूरतमंदों को पक्के मकान दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत भूमि विहीन लोगों को आवासीय पट्टा और गढ़िया जाति, घुमंतू परिवारों, मोगिया जाति और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाएगी। भविष्य में आवास निर्माण क्लस्टर में किए जाने का सुझाव दिया गया, जिससे सभी सरकारी योजनाओं का केंद्रीकरण कर लाभार्थियों को समुचित सुविधाएं मिल सकें।
रोजगार और बुनियादी विकास
हर ग्राम सभा में पीएमएफएमई योजना के तहत यूनिट स्थापित कर हर युवा को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया। पोषाहार उत्पादन इकाई के लिए 05 करोड़ की कार्ययोजना बनाई जा रही है, जिसमें 35% अनुदान दिया जाएगा।
सड़क निर्माण और अधोसंरचना
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि सड़क निर्माण से पहले वहां पत्थर के साइन बोर्ड लगाए जाएं, जिसमें लागत और अन्य जानकारी दर्ज हो। पीएमजीएसवाई के तहत 10-15 किमी की सड़कों के प्रस्ताव लिए जाएंगे, जिससे कम लागत में बेहतर गुणवत्ता वाली सड़कें बन सकें।
सरकार और प्रशासन का समन्वय
सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। सभी विभागीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करने और कार्यालयों में फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में विधायक रवि शर्मा, विधायक राजीव सिंह परीछा, अशोक गिरी, विधायक जवाहर लाल राजपूत, विधायक डॉ. रश्मि आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, गो सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।