राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार करने में सबसे आगे तेजस्वी यादव रहे. पिछले एक माह के दौरान तेजस्वी हवा में खूब उड़े. उन्होंने सर्वाधिक 171 जनसभाएं की हैं. तेजस्वी के मुकाबले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में काफी पीछे हैं, लेकिन नीतीश कुमार जमीन से जुड़े रहे. नीतीश कुमार ने महज 84 चुनावी जनसभाएं की हैं, जिनमें 11 स्थल पर सड़क मार्ग से पहुंचे. नीतीश कुमार ने इस चुनाव में एक हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा सड़क मार्ग से की है.

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हुए प्रचार अभियान में नीतीश कुमार जहां सड़कों पर गाड़ियों से घूमते रहे, वहीं तेजस्वी यादव हवा में खूब उड़े. इस बार के चुनाव प्रचार में रोड शो का प्रचलन बढ़ा. लालू यादव और प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने रोड शो किया. हालांकि इस बार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान तमाम नेता सड़क के मुकाबले हवा में उड़ते अधिक दिखे. इस बार प्रचार के लिए नेताओं ने जम कर हेलीकॉप्टर और चार्टर विमानों का इस्तेमाल किया. इस मामले में भाजपा सबसे आगे रही. उसने हेलीकॉप्टर के साथ-साथ चार्टर प्लेन का उपयोग भी चुनाव प्रचार के लिए किया है.

17 सीटों पर सड़क मार्ग से पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

भाजपा जैसे बड़े दलों की बात छोड़ दें, छोटे-छोटे दलों के पास भी इस बार उड़नखटोला देखा गया. भाजपा के पास 12 हेलीकॉप्टर थे. सत्तारूढ जनता दल यूनाइटेड ने इस बार दो हेलीकॉप्टर किराये पर ले रखे थे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार सड़क मार्ग से सबसे अधिक प्रचार करनेवाले नेता रहे. मुख्यमंत्री ने इस चुनाव में एक हजार किमी से अधिक की यात्रा सड़क मार्ग से की है. यही कारण रहा कि नीतीश कुमार ने इस चुनाव में महज 84 जन सभाएं ही कीं हैं, जो पिछले चुनाव से आधी है. उनकी पहुंच 17 ऐसी सीटों तक नहीं हो पायी, जहां से जदयू के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने की सबसे अधिक सभाएं

चुनाव प्रचार में इस बार सबसे आगे तेजस्वी यादव रहे.तेजस्वी यादव की सबसे ज्यादा 171 सभा हुई. तेजस्वी यादव सबसे अधिक सभाएं करनेवाले नेता रहे हैं. इस चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने भी 14 रैलियां की. उन्होंने पटना में एक रोड शो किया. राजद अध्यक्ष लालू यादव ने भी दानापुर, फुलवारी में दो रोड शो कीं. बिहार के बाहर के नेताओं में यूपी के मुख्यमंत्री सबसे अधिक डिमांड में रहे. बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ की कुल 34 सभाएं हुईं हैं. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भी दर्जन भर सभाएं हुई है. ये तमाम नेता चार्टर प्लेन या हेलीकॉप्टर से सभा स्थल तक आये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *