
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क नोएडा । मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत के साथ शुक्रवार को जन आक्रोश रैली के दौरान हुए हंगामा को लेकर जिले भर के सैकड़ो कार्यकर्ता शनिवार सुबह वहां के लिए रवाना हो गए हैं। राकेश टिकैत के सिर गुस्साए लोगों ने झंडा मार दिया था। साथ ही उनकी पगड़ी भी उतार दी थी जिसको लेकर जिले के बीकेयू टिकैत के कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है। मुजफ्फरनगर के शुक्रवार शाम साढ़े 5 बजे राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले को लेकर एक जन आक्रोश रैली में पहुंचे तो उनका विरोध शुरू हो गया। राकेश टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत ने बयान दिया था कि पाकिस्तान का पानी रोका जाना सही नहीं है। भारत और पाकिस्तान का किसान एक है। इस बयान से लोग नाराज थे, जिस कारण राकेश टिकैत का लोगों ने विरोध किया। जेवर के चपरगढ़ गांव निवासी और बीकेयू टिकैत पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि राकेश टिकैत के साथ योजना के तहत यह अभद्रता कराई गई है। जिसका उनका संगठन विरोध करता है। उन्होंने बताया एक सैकड़ो की संख्या में गौतम बुद्ध नगर से कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर में शनिवार को पहुंचकर उनके साथ हुई घटना का विरोध करेंगे। जिनके साथ काफी लोग शनिवार की सुबह ही वहां के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान रोबिन नागर, मटरू नागर, राजे प्रधान, सुनील प्रधान, अनित कसाना, बेली भाटी, अमित डेढा, सुन्दर खटाना, सोनू, गजेंद्र, सुभाष सिलारपुर, ललित चौहान, राजू चौहान, प्रदीप नागर, अमित जैलदार, अरविंद, नागेश चपराना, संदीप एडवोकेट, भगत सिंह प्रधान, लाला यादव, अवनीश जलपुरा, विनोद शर्मा, अरविंद भाटी, इंद्रेश चेची, अजीत गैराठी और जीते गुर्जर आदि किसान मौजूद रहे।