कुपवाड़ा सेना शिविर आग, सदाना सेक्टर सेना कैंप, कश्मीर सेना आगजनी, कुपवाड़ा आग की खबर, Kupwara Army Camp Fire, Kashmir Army Camp Fire News, Sadna Sector Fire Incident, Jammu Kashmir Breaking News,सेना शिविर में आग कुपवाड़ा, सदाना सेक्टर आगजनी, लकड़ी की बैरकें जलीं, दमकल गाड़ियां मौके पर, Kupwara Army Camp Fire Image, Kashmir Fire Incident Image,कुपवाड़ा, जम्मू-कश्मीर, सुरक्षा समाचार, सेना शिविर आग, सदाना सेक्टर, पुलिस जांच, Kupwara News, Jammu Kashmir Fire News, Army Camp Incident, Breaking Defence News, #Kupwara, #ArmyCampFire, #KashmirNews, #DefenceNews, #BreakingNews,

“कुपवाड़ा सेना शिविर आग: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के सदाना सेक्टर स्थित सेना के शिविर में भीषण आग लग गई। लकड़ी की चार बैरकें पूरी तरह जल गईं, दमकल ने आग पर काबू पाया।”

Highlights :

  • कुपवाड़ा के सदाना सेक्टर में सेना के शिविर में भीषण आग
  • लकड़ी की बनी चार बैरकें जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त
  • दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
  • कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
  • आग लगने के कारणों की पुलिस जांच जारी

कुपवाड़ा सेना शिविर आग की एक बड़ी घटना उत्तरी कश्मीर से सामने आई है। कुपवाड़ा जिले के सदाना सेक्टर में स्थित सेना के एक शिविर में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में लकड़ी से बनी चार बैरकें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं

जानकारी के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते शिविर की कई बैरकें इसकी चपेट में आ गईं। बैरकें लकड़ी की बनी थीं और उनकी छतें जीसीआई शीट की थीं, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिससे आग अन्य हिस्सों में फैलने से रोकी जा सकी।

इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है, हालांकि चार बैरकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *