Lucknow Development Authority takes strict action, bulldozer runs on illegal constructions

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रमोध कुमार के निर्देश पर गोसाईगंज और गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। प्रवर्तन जोन-1 और प्रवर्तन जोन-2 की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर 40 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 5 अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया।

सख्त कार्रवाई से बढ़ी सख्ती, बुलडोजर से अवैध निर्माण जमींदोज

लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने चिन्हित अवैध प्लॉटिंग स्थलों पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया। इसमें सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल, गेट और अन्य निर्माण शामिल थे।

जोन-1 की कार्रवाई:
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवराज त्रिपाठी, राजकुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 10 बीघा क्षेत्र में फैली अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त कर दी गई। मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया था ताकि किसी भी अव्यवस्था को रोका जा सके।

जोन-2 की कार्रवाई:
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी गणेश्वर पाठक, राजकुमार सिंह और डीके सिंह ने गोसाईगंज क्षेत्र में 30 बीघा क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग को नष्ट कर दिया। इस दौरान अवैध निर्माण से जुड़ी कई सामग्रियों को भी जब्त किया गया।

एलडीए की इस कार्रवाई से अवैध प्लॉटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *