
थाना माल क्षेत्र के गांव तिवारिखेड़ा में रहने वाला 50 वर्षीय विपिन पुत्र जगदम्बा प्रसाद आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। वर्षों से चल रहे मुकदमे में कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के तहत पुलिस ने आरोपी को उसके घर से दबिश देकर धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ धारा 323/506 में भादवि का केस पहले से दर्ज था और कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए वारंट जारी किया था।
पुलिस टीम की मुस्तैदी से दबोचा गया वांछित, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
जानकारी मिलते ही थाना माल पुलिस टीम हरकत में आई और बिना वक्त गंवाए आरोपी के घर छापा मार दिया। विपिन घर पर मौजूद मिला, जिसे पुलिस ने तत्काल हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया और फिर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक हरीओम सिंह और कांस्टेबल दानिश की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस सटीक कार्रवाई ने साबित कर दिया कि कानून के लंबे हाथों से कोई भी फरार आरोपी नहीं बच सकता!