
शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने व सड़क सुरक्षा बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा कैसरबाग स्थित बस स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निम्नवत दिशा निर्देश दिए गए :-
1) निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पूरे बस स्टेशन परिसर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान आर एम रोडवेज लखनऊ द्वारा बताया गया कि इस बस स्टेशन से हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी सहित अन्य रूटों के लिए बसों का संचालन होता है। उक्त के अतिरिक्त बाहरी डिपो की बसे जैसे गाजियाबाद, हल्द्वानी की बसे भी इस बस स्टेशन पर आती है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बस स्टेशन के बाहर रोड पर जो बसे खड़ी होती है उसकी वजह से यातायात बाधित होता है। जिसके सम्बन्ध में आर एम रोडवेज लखनऊ द्वारा बताया गया कि बाहरी डिपो की बसे रोड पर खड़ी हो जाती है जिससे यह समस्या उत्पन्न होती है। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की बाहरी डिपो के आर एम को निर्देश निर्गत किए जाए कि वह अपने ड्राइवरों को निर्देश दे की वह अपनी बसों को बस स्टेशन के अंदर पार्क कर के ही यात्रियों को बिठाए/उतारे। किसी भी दशा में बसों को बस स्टेशन के बाहर नहीं खड़ा किया जाएगा अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अर्थदंड/लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही जनपद लखनऊ के डिपो को भी निर्देश दिए जाए कि वह बसे स्टेशन के अंदर पार्क करके यात्रियों को बिठाए/उतारे।
2) निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आर एम रोडवेज लखनऊ से बसों के रूट की जानकारी मांगी गई। जिसके सम्बन्ध में आर एम रोडवेज लखनऊ द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि कैसरबाग बस स्टेशन से सीतापुर / हरदोई मार्ग पर संचालित होने वाली बसें, कैसरबाग से जाते समय बलरामपुर चिकित्सालय, रेजीडेन्सी, शहीद पार्क होते हुए सीतापुर/ हरदोई से वापस आते समय डालीगंज चौराहे से के०के० हास्पिटल, सिटी बस स्टेशन होते हुए कैसरबाग बस स्टेशन आती है और कैसरबाग से बाराबंकी अथवा बाराबंकी होकर गोण्डा, बहराईच, बलरामपुर, अयोध्या मार्ग पर संचालित बसें कैसरबाग से जाते समय कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, शनि मन्दिर, लोहिया पार्क चौराहा, लोहिया अस्पताल होते हुए विजयीपुर से सीधा एमजी ग्राउण्ड की ओर से बायें मुड़कर मिनी स्टेडियम होते हुए बसें अवध बस स्टेशन जाती है। उक्त मार्ग की बसें वापसी में अवध बस स्टेशन कमता से शहीदपथ के समीप होते हुए लोहिया अस्पताल, लोहिया पार्क, समतामूलक चौराहा, शनि मन्दिर, पुराना हाई कोर्ट होते हुए कैसरबाग बस स्टेशन आती है।
3) जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की कैसरबाग चौराहे से स्वास्थ्य भवन तक बसों के लिए वन वे रूट निर्धारित है जिसका किसी भी दशा में उलंघन नहीं होना चाहिए। साथ ही निर्देश दिए कि उक्त बस स्टेशन पर आने जाने वाली समस्त बसों की समय सहित सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
4) निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को निर्देश दिए कि अगले 5-6 दिनों में बसे बाहर न खड़ी हो उसके लिए अभियान चलते हुए बाहर बसे खड़ी करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
5) निरीक्षण के दौरान बस स्टेशन के सभी एंट्री एग्जिट गेट का भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की बस स्टेशन के परिसर और शौचालय आदि में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
6) बस स्टेशन के निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा डिपो वर्क शॉप का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डिपो के बाहर कई बसे रोड पर खड़ी पाई गई। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए कि बसों का मूवमेंट मैनेजमेट प्लान बनाते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। जिस बस का मूवमेंट करने में अधिक समय है उसको डिपो में पार्क किया जाए और बस स्टेशन पहुंचने के समय उसे वहां भेजा जाए। आर एम रोडवेज द्वारा बताया गया की वर्कशॉप में 200 बसों की पार्किंग क्षमता है।
7) लांग रूट की बसे डीजल लेने भी वर्कशाप आती है और जिसकी लाइन बाहर रोड तक लगती है। जिसके लिए निर्देश दिए गए की वर्कशॉप में डीजल लेने वाली बसों को वर्कशॉप के अंदर ही लाइनअप किया जाए और लाइनअप कराने के लिए गार्डों की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए।
8) जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा सीतापुर, हरदोई बसों के एग्जिट रूट और बाराबंकी की बसों के एंट्री एग्जिट रूट का भी निरीक्षण किया गया। सीतापुर, हरदोई बसों के एग्जिट रूट पर रेजिडेंसी के पास भी कई बस रोड पर खड़ी पाई गई। जिसके सम्बन्ध में निर्देश दिए गए की तत्काल बसों को हटवाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बस रोड पर न खड़ी मिले।
उक्त निरीक्षण में नगर मजिस्ट्रेट श्री ज्ञान गुप्ता, आर एम रोडवेज लखनऊ श्री आर के त्रिपाठी, अपर नगर मजिस्ट्रेट श्री मोहित यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।