
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले सीएसएन पीजी कॉलेज में पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगी बेटी थीम पर शक्ति संवाद किया। छात्राओं ने जिलाधिकारी से सवाल पूछे, जिनका उन्होंने विस्तार से जवाब दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती प्रतिमा और संस्थापक बाबू मोहन लाल वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।
जिलाधिकारी ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, छात्राएं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी रूचि त्रिवेदी का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार बेटियों के जन्म पर सहयोग दे रही है, योजनाओं की जानकारी लेकर दूसरों तक भी पहुंचाएं।
संवाद के दौरान छात्राओं ने राजनीति और अर्थ जगत में महिलाओं की भागीदारी, महिला प्रधानों के अधिकार, एसिड अटैक जैसी घटनाओं पर सवाल किए। जिलाधिकारी ने बताया कि जागरूकता बढ़ने से महिला उत्पीड़न की घटनाओं में कमी आई है, महिला प्रधानों को सशक्त करने के प्रयास हो रहे हैं। एसिड अटैक मामलों में कड़ी सजा दी जाती है और रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत सहायता मिलती है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की सलाह दी और महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। संवाद कार्यक्रम में भाग लेने वाली 5 छात्राओं को घड़ी भेंट की गई।
कॉलेज के प्राचार्य कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा के लिए पिंक बॉक्स लगाया गया है और निःशुल्क ताइक्वांडो सिखाया जाता है। स्नातक स्तर पर गृह विज्ञान की पढ़ाई शुरू होगी और कॉलेज में एंटी रैगिंग सेल व विशाखा गाइडलाइन के तहत विशेष सेल स्थापित हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला हेल्पलाइन (1090), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), सी-बॉक्स सुविधा, दहेज प्रतिषेध कानून, घरेलू हिंसा अधिनियम और पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने छात्राओं को दहेज और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य ऊषा गंगवार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।