
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल और हमास की ओर से बंधकों की रिहाई का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति और इजराइल के प्रधानमंत्री का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हम क्षेत्र में शांति लाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायली बंधकों की रिहाई पर खुशी जताई है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तारीफ भी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा “हम दो साल से ज्यादा समय तक बंधक बनाए रखने के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते है. उनकी आजादी उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के अटूट शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प को श्रद्धांजलि है. हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं.”