
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बनारस से घर लौट रहे थे तीनों
जानकारी के मुताबिक, इस दुर्घटना में मरे लोगों की पहचान मोहम्मद तनवीर (18), मोहम्मद कलाम (45) और मोहम्मद नवाब (30) के रूप में हुई है, जो भागलपुर जिले के बीरबन्ना गांव के रहने वाले थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों व्यक्ति पिकअप वैन पर सवार होकर बनारस से अपने घर लौट रहे थे, तभी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर पिकअप ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर चला गया। इस हादसे में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
ट्रक चालक फरार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना के बाद चार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।