A bike rider died after falling from a culvert due to a collision with an unknown vehicle

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर: थाना जलालाबाद क्षेत्र के बुधवाना मार्ग पर अका खेड़ा पुलिया के पास बुधवार रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार पुलिया से नीचे खाई में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान राजकुमार (35) पुत्र रामवीर, निवासी गांव श्रीनगर, थाना कलान के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, वह अपनी ससुराल नगरिया से मटकियां देकर पैदापुर गांव में मौसिया ससुर के यहां रुका था और वहां से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से वह पुलिया से नीचे गिर गया और पूरी रात वहीं पड़ा रहा।

सुबह राहगीरों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन और घटना की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *