
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा आज जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सलोन में शिक्षण कक्ष के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सलोन का जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 03 अगस्त 2024 को निरीक्षण किया गया था, जिसमें कक्षा-06 से कक्षा-08 की संचालित कक्षाओं के भवन का निरीक्षण किया गया था, जो अत्यन्त जर्जर अवस्था में पाया गया था। जिलाधिकारी द्वारा कॉरपोरेट सोशल रेस्पान्सिबिलिटी (सी०एस०आर०) के अन्तर्गत उक्त आवासीय विद्यालय में छात्रों के लिए नवीन 03 कमरों एवं शौचालयो के निर्माण हेतु धनराशि रू0 49.74 लाख के प्रोजेक्ट को स्वीकृत कराकर निर्माण हेतु भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सलोन मिथिलेश त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रृष्टि अवस्थी सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहें।