Mahant Virendra Das met Chief Minister Yogi Adityanath

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अयोध्या : रामकोट स्थित प्राचीन मंदिर गोविंद आश्रम के महंत वीरेंद्र दास ने गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और शिष्टाचार भेंट किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे हुए हैं और अयोध्या में लाखों करोड़ों की सौगात अयोध्या वासियों को मिली है, जिनमें सबसे बड़ी सौगात राम मंदिर है जो आज हमारे आराध्य प्रभु राम का मंदिर बनकर तैयार हो गया है। महंत ने कहा कि अयोध्या दिव्या, भव्य, अलौकिक अयोध्या के रूप में विद्यमान हो रही है। और अयोध्या स्मार्ट सिटी बन रही है अयोध्या को लाखों करोड़ों रूपों की सौगात मिल रही है उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर मैंने उनको बधाई दी है। इस अवसर पर महंत वीरेंद्र दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रामनवा भेंट किया और उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या के मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी के ऐतिहासिक जीत हुई है और 2027 में एक बार फिर पूरे उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर से बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *