राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
समस्तीपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खूब गरजे. इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर तंज कसा. उन्होंने कहा, 15 साल उन्हें मौका मिला लेकिन महिलाओं के लिये कोई काम नहीं किया. साथ ही सीएम नीतीश ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर पहुंचे. दुधपुरा में पीएम मोदी की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खूब गरजे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. जबकि लालू परिवार पर खूब तंज कसा. सीएम नीतीश ने कहा, 15 साल उन्हें मौका मिला लेकिन महिलाओं के लिये कोई काम नहीं किया. सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाया.
लालू परिवार पर कसा करारा तंज
अपने भाषण के दौरान सीएम नीतीश बोले, 2005 से पहले बिहार ऐसी हालत में था कि लोग परेशान थे. महिलाओं के लिये कोई काम नहीं किया. उसको यानी कि सीएम नीतीश ने लालू यादव को कहा कि उन्हें हटना पड़ा तो अपनी पत्नी को सीएम बनवाए. सीएम ने कहा, यही सब न धंधा करता है. ई सब अपने परिवार के लिए काम कर रहा है. पत्नी, बेटा, बेटी यही काम कर रहा है. लेकिन आप हम लोगों को देख लीजिए कोई भी परिवार के लिये काम नहीं करता.
पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
इस दौरान सीएम नीतीश ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. सीएम नीतीश ने कहा, बिहार के लिये पीएम मोदी बहुत काम कर रहे हैं. ऐसे में अब जान लीजिए कि बिहार आगे बढ़ेगा. कर्पूरी ठाकुर इसी गांव के रहने वाले हैं और ये बहुत खुशी की बात है. 2005 के बाद जब एनडीए सरकार में आई है, तब से ही विकास हो रहा है. लगभग 21 लाख महिलाओं को पैसे मिले हैं.































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































