
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा तेज कर दी है. इसी क्रम में जदयू ने भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट में जदयू ने 3 बाहुबलियों को चुनावी मैदान में उतारा है. इस चुनाव में JDU 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2020 के चुनाव में 115 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें से 43 सीटों पर जीत मिली थी.