
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार विधानसभा चुनाव में राघोपुर सीट पर बड़ा राजनीतिक मुकाबला तय हो गया है. जन सुराज पार्टी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जो जेडीयू के व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं. इस खबर में पढ़िए दोनों के बीच कितना दिलचस्प मुकाबला हो सकता है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के बीच जन सुराज पार्टी ने मंगलवार को बड़ा एलान करते हुए राघोपुर सीट से चंचल सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. इस सीट पर लंबे समय से चर्चा थी कि जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर खुद मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन उन्होंने सबको चौंकाते हुए नया दांव चल दिया.
उदय सिंह ने चंचल सिंह को सौंपा पार्टी का सिंबल
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने 14 अक्टूबर को चंचल सिंह को पार्टी का सिंबल सौंपा. जिसके साथ ही यह तय हो गया कि राघोपुर में इस बार तेजस्वी यादव के सामने जन सुराज के उम्मीदवार के रूप में चंचल सिंह चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि जन सुराज पार्टी अब तक दो चरणों में 116 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. जबकि राघोपुर का नाम पहली दो सूचियों में शामिल नहीं था.
कौन हैं चंचल सिंह?
37 वर्षीय चंचल सिंह राजपूत समुदाय से आते हैं और जेडीयू के व्यापारिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं. वे पेशे से व्यवसायी हैं और होटल व रियल एस्टेट के क्षेत्र में एक्टिव हैं. चंचल सिंह ने जेडीयू की कई रैलियों में संयोजक की भूमिका निभाई थी.