राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने गोपाल मंडल समेत 7 विधायकों का टिकट काट दिया, जबकि 37 सिटिंग विधायकों पर दोबारा भरोसा जताया है. नई लिस्ट के साथ जदयू ने अपने सभी 101 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं.

 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा पूरी कर दी है. गुरुवार देर शाम पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी करते हुए 44 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इससे पहले बुधवार को पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. इस तरह जेडीयू ने कुल 101 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं, जो गठबंधन में उसके हिस्से की सभी सीटें हैं.

जदयू ने 37 विधायकों पर जताया भरोसा

इस बार जेडीयू ने नए और पुराने चेहरों का संतुलन साधने की कोशिश की है. पार्टी ने कुल 37 मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है, जबकि 7 विधायकों का टिकट काट दिया गया है. इनमें सबसे बड़ा नाम गोपालपुर के विवादित विधायक गोपाल मंडल का है. उनका टिकट काटकर पार्टी ने बुलो मंडल को मौका दिया है.

दिलीप राय, अमन भूषण हजारी का कटा टिकट

इसके अलावा सुरसंड से दिलीप राय, त्रिवेणीगंज से वीणा भारती, अरवल से अमन भूषण हजारी, बारारी से अशोक कुमार, डॉ. संजीव सिंह, राजीव सिंह और सुदर्शन कुमार के टिकट भी कटे हैं. जेडीयू ने इन सीटों पर नए चेहरों को उतारकर साफ संदेश दिया है कि इस बार टिकट सिर्फ परफॉर्मेंस और संगठन निष्ठा के आधार पर दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *