राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ |

उत्तर प्रदेश के बरेली और हापुड़ में पिछले चार दिनों से आयकर विभाग (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की संयुक्त छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है। बरेली की मशहूर मारिया मीट फैक्ट्री और रहबर मीट फैक्ट्री में तीन दिन तक चली जांच बुधवार रात खत्म हुई, जबकि हापुड़ में चौथे दिन भी कार्रवाई जारी रही। 

क्या है मामला?
बता दें कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे आयकर विभाग की 10 सदस्यीय टीम ने बरेली के नरियावल स्थित रहबर फूड मीट फैक्ट्री पर छापा मारा। टीम ने फैक्ट्री के गेट बंद कर सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए और दस्तावेजों की जांच शुरू की। इसी दिन देर रात बरेली और संभल की कुछ अन्य मीट कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक, रहबर फूड फैक्ट्री को संभल की इंडिया फ्रोजन कंपनी ने लीज पर लिया है, और इसमें मारिया फ्रोजन कंपनी की भी साझेदारी है।

करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका
जांच एजेंसियों को शक है कि ये कंपनियां हजारों करोड़ रुपये के कारोबार में टैक्स चोरी कर रही थीं। इसी कारण एक साथ बरेली, संभल, लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में छापे मारे गए। जीएसटी चोरी की भी जांच की जा रही है।

फैक्ट्री में तीन दिन तक सघन जांच
जानकारी के मुताबिक, करीब 5 दर्जन अधिकारी तीन दिनों तक फैक्ट्री के अंदर मौजूद रहे। इस दौरान फैक्ट्री में जानवरों का कटान पूरी तरह रोक दिया गया था। जांच में दस्तावेज, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, अकाउंट बुक्स और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए। कई संदिग्ध फाइलें और लेन-देन के अधूरे बही खाते भी मिले हैं। हापुड़ में भी मीट कारोबारी यासीन के ठिकानों पर लगातार चौथे दिन छापेमारी जारी रही। यहां कई फर्जी कंपनियों के जरिए हवाला और टैक्स चोरी का बड़ा नेटवर्क सामने आया है। यासीन का कारोबार हजारों करोड़ का बताया जा रहा है, और उसकी मीट सप्लाई विदेशों तक होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *