नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट में रेलवे की विशेष टीम ने बड़ा अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में अनबुक्ड लगेज और बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन प्रयागराज पहुंचने से पहले आउटर पर रुकी थी। इसी दौरान कुछ यात्री कोच से उतरकर झाड़ियों में सामान छिपाने लगे। रेलवे कर्मियों की नजर पड़ते ही वे भी पीछे-पीछे पहुंचे और सभी को मौके पर ही पकड़ लिया।
प्रयागराज डिविजन के डीआरएम रजनीश अग्रवाल के निर्देशन में लगातार यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इन्हीं अभियानों के तहत सूबेदारगंज-प्रयागराज के बीच गाड़ी संख्या 12582 नई दिल्ली-बनारस सुपरफास्ट में औचक निरीक्षण किया गया।
32,815 का वसूला जुर्माना
चेकिंग टीम को पोल संख्या 817 के पास झाड़ियों में छुपाया गया 1450 किलोग्राम अनबुक्ड लगेज मिला। पूरा सामान जब्त कर कार्यालय लाया गया, जहां वजन कराने के बाद 32,815 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा अभियान के दौरान 9 बिना टिकट यात्रियों को भी पकड़ा गया, जिनसे कुल 6,100 रुपये का चालान वसूला गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए सभी यात्री टीटीई की निगरानी से बचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो सके। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें और न ही बिना बुक किए भारी सामान लेकर ट्रेन में चढ़ें, ताकि सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































