राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

रोहतक पुलिस के एएसआई संदीप लाठर ने लाढ़ौत में घटनास्थल पर पहुंचकर पहले सुसाइड नोट लिखा। इसके बाद वीडियो बनाई और पांच मिनट में ही गोली मार ली। एएसआई संदीप का वीडियो देखकर खोजने निकली पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी थी।

रोहतक पुलिस के एएसआई संदीप लाठर ने लाढ़ौत में मामा के खेत पहुंचकर पहले चार पेज का सुसाइड नोट लिखा, फिर 6 मिनट 28 सेकंड का वीडियो बनाकर साइबर सेल के प्रभारी व परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में डाला था। इस आधार पर सीआईए-2 उसे खोजने निकली लेकिन संदीप ने पांच मिनट बाद ही जीवनलीला खत्म कर ली थी।

प्रापर्टी का काम करने वाले संजय का दफ्तर सन सिटी, सेक्टर-2 में है। यहां कुछ देर की बातचीत के बाद वह स्कूटी से मामा के खेत की ओर चला गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूरी के हिसाब से संदीप को खेत तक पहुंचने में करीब 10 मिनट ही लगे होंगे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर सही लोकेशन मिल पाती तो उसे शायद बचाया भी जा सकता था। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक, मामा के गांव लाढ़ौत जाने से पहले संदीप अपने ममेरे भाई संजय लाढ़ौत से करीब पौने 12 बजे मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *