राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

दिवाली और छठ पूजा के पर्व पर लोगों को अपने घर जाने की इच्छा होती है। ऐसे में लोग बस या फिर ट्रेन से यात्रा करते हैं,लेकिन ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक होने की वजह से लोग ट्रेन से यात्रा करना ज्यादा अच्छा मानते हैं ऐसे में लोग कुछ दिन पहले ही ट्रेन का टिकट बुक करा लेते हैं, कभी-कभी सयम के अभाव में ट्रेन टिकट नहीं ले पाते हैं तो बिना टिकट ही ट्रेन में बैठ जाते हैं फिर ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान कुछ लोग TTE से उलझ जाते हैं, जिसका वीडियो भी सामने आते रहते हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो कि गोड्डा वीकली एक्सप्रेस कहा है। यहां पर (Train No. 15090) में, जब एक महिला ने बिना रिजर्वेशन AC कोच की सीट पर कब्जा कर लिया और टीटीई से जमकर बहस करने लगी। महिला ने खुद को लोको पायलट की पत्नी बताया और टिकट मांगने पर टीटीई से उलझ पड़ी।

 “जो आएगा उसका सिर फोड़ देंगे” महिला की धमकी
मामला तब गरमा गया जब टीटीई ने महिला से टिकट दिखाने और सीट छोड़ने को कहा इस पर महिला ने गुस्से में कहा “जो आएगा उसका सिर फोड़ देंगे, हमें कोई डर नहीं। वायरल वीडियो में टीटीई महिला को बार- बार समझाने का प्रयास कर रहा है , लेकिन महिला उसे धकमा रही है। महिला कह रही है “वीडियो बनाकर रेलमंत्री को भेज दीजिए” हमें डर नहीं है। टीटीई ने कहा कि 41 नंबर सीट उनकी नहीं है, लेकिन महिला ने तर्क दिया “हमारे बच्चे को बर्थ मिलेगा तभी जाएंगे।

“हमारा BP हाई मत करिए”
”इसके बाद महिला ने फोन निकालकर रेलवे मैनेजमेंट को कॉल करने की धमकी दी। फिर कहा  “हमारा BP हाई मत करिए”  उसके बाद सीट छोड़ने से इनकार कर दिया। वीडियो में महिला ऊंची आवाज़ में कहती दिख रही है “चले जाइए यहां से, हमारा BP हाई मत करिए।”वह अपने बच्चों को पास बिठाकर सीट छोड़ने से साफ इंकार करती दिखी। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है, एक  यूजर ने कहा कि “क्या ट्रेन खरीदी है?” तो किसी ने कहा,“ये सरकारी नौकरी का एरोगेंस है।” हालांकि अभी तक इस वायरल वीडियो पर रेलवे की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *