राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार चुनाव को लेकर सियासत में वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है. ऐसे में खेसारी लाल यादव ने सम्राट चौधरी को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, सम्राट चौधरी पहले अपने घर में झांककर देखें और बताएं कि उनकी पार्टी ने चार ‘नचनिया’ को टिकट क्यों दिया.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. ऐसे में अब भोजपुरी सुपरस्टार और राजद के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को करारा जवाब दे दिया है. दरअसल, सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल यादव को तंज कसते हुए ‘नाचने वाला’ बताया, जिसके बाद अब खेसारी लाल यादव ने उन्हीं पर सवाल खड़ा कर दिया है.
खेसारी लाल यादव ने खड़ा किया सवाल
राजद के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, सम्राट चौधरी पहले अपने घर में झांककर देखें और बताएं कि उनकी पार्टी ने आखिर चार ‘नचनिया’ को टिकट क्यों दिया है. इस तरह से खेसारी ने उल्टा सम्राट चौधरी पर ही सवाल खड़ा कर दिया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने सम्राट चौधरी को बड़ा भाई भी बताया.
सम्राट को बड़ा भाई भी बताया
खेसारी लाल यादव ने कहा, सम्राट भैया बड़े भाई जैसे हैं. मुझे उनका आशीर्वाद चाहिए. वो जैसे घर और माहौल से आते हैं, वैसे ही बोलते हैं. लेकिन ना ही मेरी परवरिश और ना ही संस्कार ऐसे हैं कि मैं उनके बारे में कुछ गलत बोलूं. इस तरह से सम्राट चौधरी को लेकर चुनावी माहौल के बीच खेसारी लाल यादव ने बड़ा बयान दिया.































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































