राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित रितु जायसवाल (Ritu Jaiswal) ने नयी राजनीतिक पार्टी बनाने का संकेत देते हुए सोमवार को कहा कि अगर ऐसा होता है तो पार्टी में महिलाओं को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिलेगा। 

हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में परिहार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरी जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर स्पष्ट किया कि आने वाले महीनों में वह बिहार के युवाओं, विशेषकर महिलाओं से सीधा संवाद करेंगी और उनकी राय के आधार पर नयी राजनीतिक पार्टी के गठन पर गंभीरता से विचार करेंगी। उनका यह संकेत ऐसे समय पर आया है जब बिहार की राजनीति में परिवारवाद, टिकट वितरण में धनबल की भूमिका, और महिलाओं को सीमित अवसर जैसे मुद्दों पर लगातार बहस जारी है। अपने संदेश में उन्होंने बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि यदि नयी पार्टी बनी तो उसमें महिलाओं को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व, युवाओं को नेतृत्व में अवसर मिलेगा और टिकट की खरीद-फरोख्त जैसी प्रथाओं के लिए कोई स्थान नहीं होगा। 

विधानसभा चुनाव में परिहार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरने के बाद राजद ने रितु जायसवाल को पांच वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया था। इस फैसले ने इसलिए भी लोगों का ध्यान खींचा क्योंकि वह राजद की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं और संगठन में उनका महत्वपूर्ण प्रभाव रहा है। पिछली विधानसभा चुनाव में वह परिहार सीट से राजद की प्रत्याशी थीं, जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने शिवहर सीट से राजद के टिकट पर मुकाबला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *