
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हाजीपुर मुख्यालय वाले पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) जोन के सभी स्टेशनों पर व्यापक व्यवस्था (Chhath Puja 2025) की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
चलेंगी 12,000 स्पेशल ट्रेनें
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि रेलवे की प्राथमिकता यात्रियों के आगमन और प्रस्थान को सुगम बनाना तथा किसी भी अप्रिय घटना से बचाव सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया, “इस वर्ष छठ विशेष ट्रेनों की संख्या 7,500 से बढ़ाकर 12,000 कर दी गई है। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोग छठ मनाने के लिए बिहार पहुंचेंगे। उनके स्वागत और आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हालांकि, वास्तविक चुनौती तब आएगी जब त्योहार के बाद वे अपने कार्यस्थलों पर लौटेंगे।” सिंह ने कहा, “वापसी की अवधि काफी सीमित होती है, लेकिन उसके लिए भी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।” उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख टर्मिनलों पर बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया (अस्थायी प्रतीक्षालय) का निर्माण गुरूवार रात तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ईसीआर व्यवस्था की एक “ड्रेस रिहर्सल” करेगा।
पाटलिपुत्र रेल परिसर से केंद्रीय स्तर पर निगरानी की जाएगी- रेलवे
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा, “पाटलिपुत्र रेल परिसर से केंद्रीय स्तर पर निगरानी की जाएगी। सभी मंडल कार्यालयों में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है, ताकि स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके।” उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस क्षेत्र में विशेष ट्रेनों की संख्या में काफी वृद्धि की गई है, जिससे लोग बिहार के सुदूर इलाकों तक केवल रेल मार्ग से पहुंच सकेंगे। सिंह ने कहा, “यदि बिना आरक्षण वाले यात्रियों की संख्या अधिक हुई तो प्रमुख टर्मिनलों से कई बिना घोषणा वाली विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।” उन्होंने बताया कि इस बार छठ पूजा के दौरान अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। सिंह ने कहा, “हमने छठ के दौरान और उसके बाद सुरक्षित एवं सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। रेलवे के कर्मचारी इस दिशा में सक्रिय रूप से जुटे हुए है/