राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। एक्टर सलमान खान के विवादित रियालिटी शो श्बिग बॉसश् का हर किसी को बेसब्री से इंतजार हैं। वहीं अब रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 टीवी पर लौट रहा है। लंबे समय से इस शो को लेकर तरह-तरह के अपडेट्स सामने आ रहा हे। इसके प्रीमियर और कंटेस्टेंट्स के बारे में भी कुछ दावे किए गए थे लेकिन अब चीजें क्लियर हो गई हैं। इस बार की थीम से लेकर क्या कुछ नया है और कौन-कौन इसमें हिस्सा लेगा, उसकी एक टेंटेटिव लिस्ट सामने आ गई है। बिग बॉस तक के मुताबिक नया सीजन इस बार अक्टूबर और सितंबर में नहीं बल्कि अगस्त महीने में शुरू हो जाएगा। इस बार मेकर्स टीवी वर्जन को पहले लाने का प्लान कर रहे हैं जो कि ढाई-तीन नहीं बल्कि 3.5 महीने का होगा। इसके खत्म होने के बाद ही व्ज्ज् पर चौथा सीजन शुरू होगा। इस बार शो की थीम भी अलग है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस 19 की थीम श्रिवाइंडश् है यानी पिछले साल की चीजों की झलक देखने को मिलेगी। जैसे कि इसमें सीक्रेट रूम वापस आएगा जैसा पिछले कुछ सीजन्स में कॉन्सेप्ट था। इसके अलावा दर्शक शो के कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करेंगे और फिर कंटेस्टेंट्स एविक्शन में अहम भूमिका निभाएंगे। बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंटेस की लिस्ट भी आई है, जो कि अधपकी हुई है। इसमें राम कपूर और गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीषा पंवार, कृष्णा श्रॉफ, राज कुंद्रा, अनीता हसनंदानी, मुनमुन दत्ता, गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट, कनिका मान, अपूर्व मुखीजा उर्फ रिबेल किड, डेजी शाह, मिस्टर फैजू यानी फैजल शेख, खुशी दुबे, अर्शिफा खान, तनुश्री दत्ता, शरद मल्होत्रा, ममता कुलकर्णी, पारस कलनावत, मिकी मेकओवर, पूरव झा जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *