
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन एक बार फिर श्भूल भुलैयाश् फ्रेंचाइजी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में कार्ति ने कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद लोगों में खलबली मच गई है। तस्वीर को देख भूल भुलैया 4 की अटकलें लगाई जा रही हैं। कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भूल भुलैया-2 के मशहूर रूह बाबा अवतार वाली एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन अपने जाने-पहचाने किरदार रूह बाबा की तरह पोशाक पहने हुए दिख रहे हैं और हाथों में गुड़िया पकड़े हुए पोज देते नजर आए।कार्तिक ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, आई लाबूबू यू। बता दें कि लाबूबू एक चाइनीज मॉन्स्टर डॉल है जिसे कार्तिक ने अपने हाथ में पकड़ रखा है। कार्तिक के इस पोस्ट को देखकर अब लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया है कि क्या ये भूल भुलैया 4 को लेकर हिंट दे रहे हैं? कार्तिक इन दिनों करण जौहर की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की शूटिंग के क्रोएशिया शेड्यूल को पूरा कर चुके हैं जिसमें वह अभिनेत्री अनन्या पांडेय के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।