CMS students won 12 medals in Indian Culture Knowledge Test

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैंपस के होनहार छात्रों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 12 पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतिष्ठित परीक्षा गायत्री तीर्थ, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित हुई।

सीएमएस के हेड ऑफ कम्युनिकेशन्स, ऋषि खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि तन्मय पटेल, यशिका पांडेय, अभिनव सिंह और आराध्या सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किए। रुद्रेश पटेल, अदिति जैन, कैरावी गौतम और मोहम्मद इब्राहिम ने सिल्वर मेडल जीते, जबकि शार्दुल सिंह, प्रतिभा सिंह, अर्णव पांडेय और जकीरा सरवर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।

सीएमएस के छात्रों ने यह सिद्ध किया कि वे न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता, बल्कि नैतिकता, आध्यात्मिकता और चारित्रिक मूल्यों में भी अग्रणी हैं। प्रतियोगिता आयोजकों ने उनकी मानवीय व विश्वव्यापी सोच की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए।

सीएमएस प्रबंधक, प्रो. गीता गांधी किंगडन ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय हमेशा अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयासरत है और उन्हें विश्व नेतृत्व के लिए तैयार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *