IG and DM inspected the holding area made for devotees in the district


       मौनी अमावस्या में महाकुंभ में स्नान हेतु प्रयागराज जाने वाली भीड़ के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र प्रशान्त कुमार व जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आंबेडकर महाविद्यालय ऊंचाहार होल्डिंग एरिया व श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए स्वागत कक्ष, महाकुंभ सहायता केंद्र एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
          निरीक्षण के समय महाकुंभ के दृष्टिगत जनपद में बनाए गये होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं हेतु टेंट के पंडाल, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, जेनसेट, खान-पान, स्वच्छ पेयजल, बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था, विश्रामालय, चिकित्सा, कम्बल, अलाव, संगीत हेतु डीजे सेट, एलईडी टीवी, शौचालय व पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित पाई गई, तथा श्रद्धालुओं से वार्ता कर फीड बैंक लिया गया, जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा अवगत कराया गया कि अवागमन व ठहरने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं है, रायबरेली जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के लिए समुचित प्रबन्ध किए गए है।  पुलिस महानिरीक्षक द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया तथा आगे भी उक्त व्यवस्थाओं को यथावत बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
          जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि होल्डिंग एरिया व सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रकाश, अलाव, पर्याप्त कम्बल, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखें, जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन व ठहरने में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो।
        पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुचारू यातायात प्रबंधन व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी संबंधित स्थलों पर शिफ्टवार पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित कराते हुए, पुलिस द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग की जाए तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण किया जाए, जिससे कही पर भी यातायात बाधित न हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न हो।
       निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *