Prayagraj: Prisoners in jails take faith bath with Sangam water, a unique initiative of the government.

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : प्रदेश सरकार ने जेलों में बंद कैदियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए एक अनूठी पहल की है। अब प्रदेश की सभी जेलों में बंदी त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से स्नान और पूजा-अर्चना कर सकेंगे।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुआत 21 फरवरी 2025 को लखनऊ स्थित आदर्श कारागार से प्रदेश के कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान, प्रमुख सचिव कारागार श्री अनिल गर्ग और महानिदेशक कारागार श्री पीवी रामाशास्त्री की उपस्थिति में हुई।

प्रदेश की सभी जेलों में संगम का पवित्र जल कलश में भरकर पहुंचाया गया है। इसे जेलों में विशेष रूप से बनाए गए कुंड और टब में डाला गया, जिससे इच्छुक बंदियों को स्नान और पूजा-अर्चना का अवसर दिया जा रहा है।

इस पहल का उद्देश्य बंदियों को पुण्य लाभ से वंचित न रखना और उन्हें आध्यात्मिक शांति व मानसिक सुकून प्रदान करना है। वर्तमान में लगभग 90 हजार बंदी प्रदेश की जेलों में निरुद्ध हैं, जिन्हें इस आध्यात्मिक आयोजन में भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *