“तारिक रहमान की बांग्लादेश वापसी के साथ ही देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। 17 साल बाद लंदन से लौटे खालिदा जिया के बेटे का ढाका एयरपोर्ट पर 1 लाख से अधिक BNP कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उन्हें अगला प्रधानमंत्री दावेदार माना जा रहा है।”
हाइलाइट्स:
- 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान
- ढाका एयरपोर्ट और 300 फीट रोड पर 1 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटे
- 2008 से लंदन में निर्वासन में रह रहे थे
- BNP की ओर से प्रधानमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार
- 12 फरवरी को होने वाले आम चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम
ढाका । तारिक रहमान की बांग्लादेश वापसी ने देश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और BNP अध्यक्ष खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद बुधवार सुबह ढाका लौट आए। उनके स्वागत के लिए ढाका एयरपोर्ट और 300 फीट रोड पर करीब 1 लाख से अधिक BNP कार्यकर्ता जुटे, जिससे यह कार्यक्रम शक्ति प्रदर्शन में तब्दील हो गया।
तारिक रहमान सुबह करीब 11:10 बजे ढाका एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उन्होंने अपने जूते उतारकर बांग्लादेश की धरती को नंगे पैर छुआ और मुट्ठीभर मिट्टी उठाकर भावुक अंदाज में नमन किया। इस दृश्य ने समर्थकों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।
2008 में लंदन निर्वासन, अब वापसी
तारिक रहमान वर्ष 2008 में गिरफ्तारी से बचने के लिए लंदन चले गए थे। उस समय शेख हसीना सरकार के दौरान उनके खिलाफ भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी हमले से जुड़े कई मामले दर्ज थे। 2024 में हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद उन्हें कई मामलों में राहत मिली, जिसके बाद उनकी वापसी का रास्ता साफ हुआ।
PM पद के सबसे बड़े दावेदार?
बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनाव प्रस्तावित हैं। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगने के बाद बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) को सत्ता में वापसी का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।
BNP अध्यक्ष खालिदा जिया की उम्र 80 वर्ष हो चुकी है और वह गंभीर रूप से बीमार हैं। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यदि BNP सत्ता में आती है तो तारिक रहमान अगले प्रधानमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार हो सकते हैं।
तारिक रहमान का 3-दिवसीय शेड्यूल
- 26 दिसंबर:
- कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
- मां खालिदा जिया से एवरकेयर अस्पताल में मुलाकात
- जियाउर रहमान की कब्र पर श्रद्धांजलि
- सावर शहीद स्मारक पर नमन
- 27 दिसंबर:
- चुनावी तैयारियों के तहत मतदाता पंजीकरण अभियान
- ढाका यूनिवर्सिटी में श्रद्धांजलि
- जुलाई विद्रोह के घायलों से मुलाकात
तारिक रहमान: संक्षिप्त प्रोफाइल
- जन्म: 20 नवंबर 1965
- शिक्षा: इंटरनेशनल रिलेशंस, ढाका विश्वविद्यालय
- 1988: राजनीति में प्रवेश
- 2004: ग्रेनेड हमले के मामले में आजीवन कारावास
- 2007: 84 भ्रष्टाचार मामलों में सजा
- 2016: मनी लॉन्ड्रिंग में 7 साल की सजा
- 2018: BNP के कार्यकारी अध्यक्ष बने
- 2024: कई मामलों से बरी
- 2025: 17 साल बाद बांग्लादेश वापसी





































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































