
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़। बॉलीवुड के कॉमेडी किंग जॉनी लीवर आज यानी की 14 अगस्त को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने काम के दम पर बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की है। इंडस्ट्री में जॉनी लीवर ने अपनी एक खास और अलग जगह बनाई है। उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीता है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता जॉनी लीवर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में 14 अगस्त 1957 को जॉनी लिवर का जन्म हुआ था। उनका असली नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। वह 7वीं के बाद स्कूल नहीं जा पाए। परिवार की आर्थिक मदद के लिए वह सड़क पर कलम बेचने का काम करने लगे। वह फिल्मी सितारों की मिमिक्री करके पेन बेचते, जिससे उनकी अच्छी-खासी कमाई हो जाती थी।जॉनी लीवर ने बताया था कि पहले वह पेन बेचकर 25-30 रुपए कमाते थे। लेकिन जब उन्होंने फिल्मी सितारों की मिमिक्री करके पेन बेचना शुरू किया, तो उनकी प्रतिदिन की कमाई 250-300 रुपए होती थी। लेकिन इस समय तक उनको यह नहीं पता था कि एक दिन यह उनका पेशा बन जाएगा।
ऐसे मिला नाम
जॉनी लीवर के पिता हिंदुस्तान लीवर में काम किया करते थे। यहीं पर उन्होंने बेटे को भी नौकरी दिलवा दी। अधिक वजन के ड्रम को जॉनी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा दिया करते थे। कंपनी में काम करने के दौरान वह अपने साथियों को एक्टिंग कॉमेडी करने हंसाया करते थे। कंपनी में काम करने के दौरान ही उनका नाम जॉन प्रकाश राव जनुमाला से जॉनी लीवर पड़ गया। कंपनी के बॉस ने उनकी मिमिक्री से प्रभावित होकर उन्हें जॉनी लीवर नाम दिया था।
फिल्मी सफर
जॉनी लीवर कॉमेडी के साथ मिमिक्री करने में काफी माहिर थे। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत स्टैंडअप कॉमेडिशन के रूप में की थी। वह स्टेज शो किया करते थे। ऐसे ही एक स्टेज शो में अभिनेता सुनील दत्त की जॉनी लीवर पर नजर पड़ी थी। सुनील दत्त ने साल 1982 में आई फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में जॉनी लीवर को पहला ब्रेक दिया था। इसके बाद अभिनेता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा था। वैसे तो जॉनी लीवर ने कई फिल्मों में काम किया है।जॉनी लीवर की मुख्य फिल्में ‘जुदाई’, ‘चालबाज’, ‘यस बॉस’, ‘करण-अर्जुन’ ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘बाजीगर’, ‘इश्क’, ‘आंटी नंबर 1’, ‘दूल्हे राजा’, ‘कुछ कुछ होता है’, जैसी फिल्में हैं।