
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क प्रयागराज : नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने विधान परिषद में महाकुंभ को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम का खंडन किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर सनातन परंपराओं का उपहास करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी पार्टियाँ राजनीतिक हाशिए पर जा रही हैं।
मंत्री शर्मा ने कहा, “आरो का पानी पीने वाले समाजवादी नेताओं को मां गंगा का जल गंदा ही लगेगा।” उन्होंने दावा किया कि NASA सहित विश्वभर के वैज्ञानिकों ने महाकुंभ की स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था की सराहना की है, जबकि विपक्ष सोशल मीडिया पर गंदगी की तस्वीरें दिखाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल और टेक्नोलॉजी आधारित आयोजन बताया, जिसमें सभी जातियों और वर्गों का समन्वय देखने को मिला। लाखों छोटे दुकानदारों को आर्थिक मजबूती मिली, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
शर्मा ने तीर्थराज प्रयाग में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि लेटे हनुमान जी, अक्षय वट, भारद्वाज आश्रम और श्रृंगवेरपुर जैसे उपतीर्थों का भी कायाकल्प किया गया है।
अंत में, उन्होंने महाकुंभ की सफलता में योगदान देने वाले स्वच्छता कर्मियों, पुलिसकर्मियों, बिजली विभाग, प्रशासन और अन्य सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।