A blood donation camp will be organised tomorrow on the occasion of "Martyr's Day"!

समाज सेवी संस्था “मानव सेवा समिति कन्नौज” के तत्वधान में संयुक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल करेंगे शुभारंभ !
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए मुंबई से पधारेंगे फिल्म राइटर एंड डायरेक्टर हृदय एस मिश्रा
रक्तदान शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे शहीद चंद्रभान सिंह व्यास के पुत्र समाजसेवी गिरीश भान सिंह व्यास !

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कन्नौज : प्रमुख समाजसेवी संस्था “मानव सेवा समिति, कन्नौज” के तत्वाधान में कल 23 मार्च को “शहीद दिवस” के उपलक्ष्य में 10 वाँ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित होगा ! संयुक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल करेंगे ! रक्तदान शिविर में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए मुंबई से फिल्म राइटर एंड डायरेक्टर हृदय एस मिश्रा पधार रहे हैं । इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में शहीद चंद्रभान सिंह व्यास के पुत्र और कन्नौज के प्रमुख समाजसेवी गिरीश भान सिंह व्यास भी अपने युवा पुत्र जीतभान सिंह व्यास के साथ मौजूद रहकर रक्तदान करेंगे !
उक्त आशय की जानकारी जिले की प्रमुख समाजसेवी संस्था “मानव सेवा समिति, कन्नौज” के संस्थापक दिनेश दुबे व अध्यक्ष ललित मेहरोत्रा ने संस्था की सम्पन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद संयुक्त रूप से दी ! उन्होंने बताया कि संस्था के 10 वें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ! उन्होंने बताया कि देश की आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी का फंदा चूमकर प्राण न्योछावर करने वाले अमर सपूत राजगुरु, सुखदेव व भगत सिंह के शहादत दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित होगा। संयुक्त जिला अस्पताल कन्नौज के ब्लड बैंक में 23 मार्च रविवार दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का शुभारंभ कन्नौज के लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री शुभ्रांत कुमार शुक्ल करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए फिल्म राइटर एंड डायरेक्टर हृदय एस मिश्रा मुंबई से पधार रहे हैं, जबकि रक्तदान शिविर में शहीद चंद्रभान सिंह व्यास के पुत्र और कन्नौज के प्रमुख समाजसेवी गिरीश भान सिंह व्यास अपने युवा पुत्र जीतभान सिंह व्यास के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर स्वयं रक्तदान करेंगे !
बैठक में संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी ध्यानेंद्र सिंह चौहान, अरुण कुमार गुप्ता, आशुतोष बाजपेई, मृदुल पांडेय, मोहम्मद शान उर्फ शानू, विजय कुमार मिश्रा “सिंपल” दुर्गेश कश्यप, आदित्य कुमार व शमशाद खां प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *