
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ । अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें सुर्खियों में हैं। हालांकि, गोविंदा के मैनेजर ने दोनों के तलाक की खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया है। इस बीच सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक्टर के साथ अपनी बॉन्डिंग पर टिप्पणी की है।गोविंदा और सुनीता आहूजा के कथित तलाक की खबरें चर्चा में हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुनीता ने गोविंदा से अलग होने का फैसला ले लिया है और मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा दी है। हालांकि, इन चर्चाओं के बीच जब अमर उजाला ने गोविंदा के मैनेजर से बात की तो उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह से निराधार बताया। तलाक की अफवाहों के बीच गोविंदा की पत्नी ने एक्टर के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात की।
90 के दौर के गोविंदा को करती हैं याद
अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अभिनेता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और जोर देकर कहा कि कोई भी उन्हें उनके जैसा प्यार नहीं कर सकता। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें 1990 के दशक में गोविंदा जिस तरह थे, वे उस तरह उन्हें मिस करती हैं। बता दें कि सुनीता आहूजा ने यह बातें ऐसे वक्त में की हैं, जब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने गोविंदा से तलाक की अर्जी दी है।
‘मेरी तरह कोई प्यार नहीं करेगा’
फ्रीप्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता ने हाल ही में ‘ईट ट्रैवल रिपीट’ को दिए एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि उन्हें 1990 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा की याद आती है। सुनीता ने कहा, ‘मेरे जितना गोविंदा को कोई नहीं जानेगा और कभी जिंदगी में कोई नहीं जानेगा। मेरी तरह गोविंदा को कोई नहीं प्यार कर सकता है, ना कोई उसको इतना समझ सकता है’।
बोलीं- ‘आजा वापस चीची’
सुनीता से जब पूछा गया कि उन्हें गोविंदा का कौन सा वर्जन ज्यादा पसंद है? इस पर सुनीता ने कहा कि उन्हें 90 के दशक के सुपरस्टार की याद आती है। एक चंचल अपील के साथ। उन्होंने कहा, ‘पुराना गोविंदा, वापस आ जा यार। मेरा ची ची, तू आजा वापस…ची ची, आजा मेरे पास’। बता दें कि गोविंदा के मैनेजर ने अमर उजाला से बातचीत में यह साफ कहा कि दोनों एक दूसरे से तलाक नहीं ले रहे। ना ही सुनीता ने कोई डिवोर्स फाइल किया है। तलाक की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।