राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क । टीवी एक्ट्रेस और कैंसर सर्वाइवर रोजलिन खान एक्ट्रेस हिना खान के पीछे हाथ धोकर पड़ी हैं। उन्होंने पहले हिना के ब्रेस्ट कैंसर पर संदेह जताया और अब उन्होंने हिना की शादी और भविष्य के बच्चों को लेकर भी तीखी टिप्पणियां की हैं, जिसको लेकर वो खूब चर्चा में हैं। रोजलिन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने सवाल उठाया कि हिना के कैंसर की क्या सचमुच कोई चिकित्सा रिपोर्ट है, जिस पर आधारित वो अवॉर्ड्स और ये अचानक तेज रिकवरी हुई? रोजलिन ने लिखा, ‘भाई ये चमत्कारी लोगों से पूछो कि ये कौन-से टाइप का कैंसर था, जो आया, अवार्ड्स मिले और कैंसर गायब हो गया? शादी हनीमून३ अब थोड़े दिनों में बच्चा भी पैदा हो जाएगा..! हम रोज हॉस्पिटल के धक्के खा रहे हैं? जितना पैसा मेरा ट्रीटमेंट में गया, इन लोगों ने तो बेसिक इंजेक्शन लिए?’रोजलिन ने हिना के बाद लोगों पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘पब्लिक ने क्या भांग खा रखी है? पब्लिक को पता नहीं चल रहा कि ये हो क्या रहा है? स्टेज 3 का कैंसर इतना जल्दी ठीक होता है? कि शादी कर लो? तीन चार साल तो डॉक्टर मना कर देता है। इतना ही नहीं, रोजलिन ने आगे धमकी देते हुए कहा, ‘चलो मेरे पास तो रिपोर्ट है, इसलिए उसका मुंह बंद है! मगर तुम्हारे पास दिमाग नहीं है,, अंधभक्त बोलूं तो अंधभक्त बुरा मान जाएंगे,,, क्या ही बोलूं? बेटा थोड़ा कैंसर पर पढ़ लो वरना उल्लू ही बन जाओगे।’रोजलिन की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और देखना होगा कि क्या इस बार भी हिना खान खुद पर लगे आरोपों पर चुप रहती हैं या सामने आकर कोई जवाब देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *