भूटान में बोले PM नरेंद्र मोदी — दिल्ली धमाके पर जताया गहरा दुख। कहा, “पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
थिम्पू/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान दौरे पर हैं, लेकिन दिल्ली में हुए लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके ने उन्हें भी झकझोर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा —
“मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं। पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है। धमाके की साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बताया कि वे रातभर जांच एजेंसियों के संपर्क में रहे, और यह भी कहा कि एजेंसियां साजिश की तह तक जाएंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी और ऐसी घटनाओं को दोबारा होने से रोका जाएगा।
दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को कार में धमाका हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई घायल हुए। इस घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
जांच में NIA, NSG और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगी हुई है। प्रारंभिक जांच में RDX के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, धमाके का मकसद त्योहारी सीजन में डर फैलाना था।
“देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए “राष्ट्रीय प्रस्तावना” के साथ जुड़े रहें। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।”