
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : हरियावां कस्बे में गुरुवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां बाजार में नशे में धुत युवक ने एक व्यक्ति को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि हरियावां गांव निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव (40), जो बाजार में नाई का काम करते थे, को प्रखर मिश्रा पुत्र नीरज मिश्रा ने शराब के नशे में बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव के देशी शराब ठेके के पास अक्सर शराबी हंगामा करते हैं, लेकिन पुलिस कोई सख्त कार्रवाई नहीं करती, जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह और थाना अध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।