
शाहाबाद हरदोई। थाना मंझिला पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम हाथीपुर और गौरिया में हुई चोरी के मामले में सामान सहित चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त विवरण में 31अगस्त को रामलोटन पुत्र विद्यासागर निवासी ग्राम हाथीपुर थाना मंझिला ने थाना पर तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके घर से आभूषण व नगदी चोरी कर लिये गए। 21 जनवरी 25 को रामवरन पुत्र रामशरण निवासी ग्राम गोरिया थाना मंझिला ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण व नगदी चोरी कर ली गई है। उक्त दोनों चोरी की घटनाओं में थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की थी। मंझिला थाना प्रभारी अरविंद कुमार यादव ने एसआई होरीलाल और आरक्षी हरवान सिंह, रोहित कुमार के साथ विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए चोर विजय सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम बरवन थाना लोनार को संबंधित अभियोगों से एक जोडी झाला पीली धातु, एक जोडी पाजेब सफेद धातु व 1640 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया है।