ISRO LVM-3 M6 मिशन, ISRO satellite launch, प्रधानमंत्री मोदी ISRO बयान, LVM-3 mission success, ISRO latest news, गगनयान मिशन तैयारी, भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम, PM Modi on ISRO, Indian space mission news, भारत अंतरिक्ष समाचार, नई दिल्ली, भारत, राष्ट्रीय समाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी खबर,ISRO LVM-3 M6 rocket, ISRO satellite launch image, PM Modi congratulates ISRO, Indian space scientists, LVM-3 rocket launch Chennai, ISRO mission visuals, भारत अंतरिक्ष प्रक्षेपण, ISRO वैज्ञानिक,#ISRO, #LVM3M6Mission, #PMModi, #IndianSpaceProgram, #GaganyaanMission, #SatelliteLaunch, #NationalNews, #ScienceAndTechnology, #NewDelhi, #India,

“ISRO LVM-3 M6 मिशन की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को बधाई दी। ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट लॉन्च से भारत के गगनयान मिशन को मिली मजबूती।”

हाइलाइट्स :

  • ISRO ने LVM-3 M6 मिशन के तहत ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट किया लॉन्च
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ISRO और वैज्ञानिकों को दी बधाई
  • गगनयान जैसे भविष्य के मिशनों के लिए मजबूत हुई भारत की तैयारी
  • भारत का स्पेस प्रोग्राम लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है

नई दिल्लीI SRO LVM-3 M6 मिशन के तहत ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट के सफल प्रक्षेपण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को हार्दिक बधाई दी है।
पीएम मोदी ने इस उपलब्धि को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में कहा कि भारत के युवा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की मेहनत से देश का स्पेस प्रोग्राम और अधिक उन्नत व प्रभावशाली बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि LVM-3 M6 मिशन जैसी सफलताएं गगनयान जैसे भविष्य के मानव अंतरिक्ष अभियानों के लिए मजबूत आधार तैयार कर रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा—

“हमारे मेहनती अंतरिक्ष वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई। भारत अंतरिक्ष की दुनिया में निरंतर ऊंची उड़ान भरता रहे।”

ISRO का LVM-3 रॉकेट देश का सबसे शक्तिशाली लॉन्च व्हीकल है, जिसे विशेष रूप से भारी उपग्रहों और मानव अंतरिक्ष मिशनों के लिए विकसित किया गया है। ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट के सफल प्रक्षेपण से भारत की तकनीकी क्षमता और आत्मनिर्भर अंतरिक्ष शक्ति को वैश्विक मंच पर नई पहचान मिली है।

यह मिशन न केवल रक्षा, संचार और रणनीतिक जरूरतों के लिए अहम है, बल्कि भारत को अंतरिक्ष महाशक्ति बनाने की दिशा में एक और मजबूत कदम भी माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *