
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : कृष्णानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात वारंटी अपराधियों — विनोद राना और प्रमोद राना — को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अपराधी गैर-जमानती वारंट के बावजूद लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस को चकमा दे रहे थे। आरोपी बिजनगनर, पुरानी चौकी मानसनगर के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ थाना कृष्णानगर में गंभीर आपराधिक केस दर्ज है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोपहर करीब 12:30 बजे दबिश दी और दोनों को उनके ठिकाने से पकड़ लिया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने किया, जिनकी अगुवाई में गठित टीम — जिसमें उपनिरीक्षक पंकज कुमार जयसवाल और आकांक्षा सिंह शामिल थे — ने योजनाबद्ध तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया और अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की इस सफलता ने न केवल इलाके में चर्चा बटोरी, बल्कि अपराधियों के मन में भी खौफ भर दिया है।