राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर। लेखपाल संघ के जिला मंत्री रिंकू पाल पर एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद लेखपालों में आक्रोश हैं। खफा लेखपालों ने लंभुआ थाना पुलिस पर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। इस मामले में लेखपालों ने एसडीएम लंभुआ को ज्ञापन दिया है।
मांग उठाई है कि इस मामले की विवेचना किसी दूसरे थाने में हस्तांतरित कर दी जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर निष्पक्ष विवेचना न की गई तो वह आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। फिलहाल विरोध स्वरूप एक सप्ताह तक हाथों में काली पटृटी बांधकर काम करेंगे। बताते चलें कि 10 अगस्त को रिंकूपाल के खिलाफ एक दलित व्यक्ति ने एससी-एसटी समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी।