The District Magistrate and the Superintendent of Police heard the problems of the people.
  • August 2, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज तहसील सवायजपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आमजन की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने सुनवाई के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि विवाद के स्थायी समाधान के लिए थाकबंदी के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराया जाये। पैमाइश के प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में कराया जाये। अंश निर्धारण व अंश संशोधन के प्रकरणों के निस्तारण में देरी न की जाये। चकरोड मार्ग पर कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए टीम तत्काल मौके पर जाये। पात्रों को नियमानुसार कृषि, आवास, मत्स्य पालन व कुम्हारी कला के पट्टों का आवंटन किया जाये। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि गंभीर भूमि विवाद की दशा में राजस्व विभाग व पुलिस की टीम मौके पर जाये। लोगों को न्याय दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाये। समाधान दिवस में पात्रों का मौके पर ही वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग पेंशन हेतु पंजीकरण कराया गया। 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गए। पात्र बच्चों को बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित कराया गया। समाधान दिवस में एक महिला ईश्ववती जिनके पति का देहांत हो चुका है, के दो बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से आच्छादित कराया गया। एक महिला का निराश्रित महिला पेंशन हेतु पंजीकरण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। पूर्ति विभाग को उन्होंने पात्रता की जाँच कर राशन कार्ड बनवाने को कहा। समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हाल में विकास खण्ड स्तर पर लगाए गए कैम्प में जिन बच्चों के जन्म प्रमाण प्रमाण पत्र बनाये गए थे, उनमे से कुछ बच्चों को अपने हाथों से जन्म प्रमाण पत्र वितरित किये।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सवायजपुर मयंक कुंडू, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह व सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *