
मीरानपुर कटरा, शाहजहांपुर— लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोहराब गेट डिपो की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में चली गई। हादसे में सभी 35 यात्री सुरक्षित रहे।
जनपद मेरठ के सोहराब गेट निवासी सत्येंद्र पाल, सुबह 5:30 बजे बस लेकर प्रयागराज कुंभ के लिए निकले थे। मुहल्ला कहरान के पास बस के सामने अचानक गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई।
चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्रियों को दूसरी बस से कुंभ प्रयागराज भेजा गया। घटना के कारण हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को गड्ढे से निकालकर शाहजहांपुर भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें कुंभ के लिए रवाना कर दिया गया है।