
गांव के देशी शराब की दुकान को हटाने के लिए गांव की महिलाओं ने दुकान के सामने दुकान हटाने के लिए प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : नईबस्ती में देशी शराब की दुकान है। शराब की दुकान के कारण महिलाओं और स्कूली बच्चों को रोज इस दुकान के पास से गुजरना पड़ता है। नशे में धुत लोगों के अशोभनीय व्यवहार से उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है।प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि शराब की दुकान के कारण उनके परिवार के युवा पुरुष हर दिन शराब पीकर झगड़े करते हैं। इससे उनके परिवारिक जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। शाम को दुकान पर युवाओं की भीड़ लग जाती है। शराब पीने के बाद ये लोग या तो सड़क पर झगड़ते हैं या फिर नशे में धुत होकर सड़क पर ही पड़े रहते हैं। कई बार वाहनों की चपेट में आकर लोग घायल भी हो चुके हैं सूचना मिलने पर आबकारी इंस्पेक्टर कुंवरपाल सिंह, तहसीलदार बिलग्राम अमित यादव, थानाध्यक्ष विजय कुमार ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाया। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग से ठेका हटवाकऱ गांव से 500 मीटर दूरी पर सुआपुर सम्पर्क मार्ग पर रखने को बताया। जिस पर महिलाये शांत हुई।
प्रदर्शन में पुष्पा, राधा, फूलमती, कामिनी, राम बेटी, श्रीमती, रामदेवी, सोमेश्वरी, अंजलि, दिव्यांशी सहित दर्जनों महिलाएं और बालिकाएं शामिल रही।