राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: चीनी मिल हरियावां ने आज बृहस्पतिवार को परिसर में एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्घाटन हरियावां थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर का संचालन चीनी मिल के इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी की अध्यक्षता में किया गया।
शिविर में 370 से अधिक ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ मरीजों को मौके पर ही चश्मा और दवाएं दी गईं, जबकि 230 मरीजों को मोतियाबिंद के कारण ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इन मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई, जहां उनका निःशुल्क ऑपरेशन होगा, साथ ही अस्पताल में भोजन, रुकने और दवाओं की सभी सुविधाएं भी मुफ्त प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर चीनी मिल के इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी, एकाउंट हेड अरुण गुप्ता, सीएसआर आदर्श राजवंशी, अपूर्व द्विवेदी, कौशलेंद्र सिंह, संजीव वर्मा, एचएन त्रिपाठी, राजेश पांडे, मेजर रजनीश प्रियदर्शी और सीतापुर आंख अस्पताल के डॉक्टरों सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।