राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई : सुरसा क्षेत्र के लालपालपुर स्थित महर्षि दयानंद इंटर कालेज में बृहस्पतिवार को सीतापुर आंख अस्पताल के सौजन्य से एक दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के जरूरतमंद नेत्र रोगियों के निःशुल्क इलाज के साथ दवाई व चश्मा वितरण किए गए।चिकित्सक टीम में डाक्टर मयंक ओझा ने बताया की सीतापुर आंख अस्पताल की ओर से लालपालपुर में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें 130 रोगियों का परीक्षण की किया गया। जिसमें 61 रोगियों को मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु बस द्वारा सीतापुर अस्पताल ले जाया गया। जबकि अन्य लोगों को परीक्षण के उपरांत दवाई चश्मा आदि वितरण किया गया । चिकित्सक टीम में विवेक कुमार, अक्षित कुमार व कैंप इंचार्ज रामकिशोर शुक्ला सहित आयोजक पूर्व प्रधान महेन्द्र पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।