• December 13, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

हरदोई: कछौना विकासखंड की ग्राम सभा महरी और महमूदपुर धतिंगणा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी रविंद्रनाथ पांडेय ने की, जबकि ग्राम प्रधान आशीष कुमार भी मौजूद थे। हालांकि, ग्राम चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही करना था, परंतु अन्य विभागों के अधिकारी-अधिकारियों की गैरमौजूदगी के कारण ग्राम चौपाल का लाभ आम जनता को नहीं मिल पाया।

ग्रामीणों ने जल मिशन के तहत संपर्क मार्गों की खराब स्थिति, बाल विकास योजनाओं के खराब क्रियान्वयन, स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था की समस्याओं, तथा गांवों में बिजली और सफाई की व्यवस्था की कमियों पर चर्चा की। इसके अलावा, महरी ग्राम सभा के जालिमपुरा मोहल्ले को आज भी विद्युत कनेक्शन से वंचित रखा गया है।

ग्रामीणों ने महिला समूहों को रोजगार से जोड़ने और मनरेगा कार्यों में सुधार की आवश्यकता जताई। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान आशीष कुमार, ग्राम सचिव दिलीप कुमार पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार, कौशल कुमार, बिजनेस कुमार, एडीओ आईएसबी रविंद्रनाथ पांडेय, और अन्य ब्लॉक कर्मी तथा ग्रामीणों ने भाग लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *