• December 16, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

बाराबंकी: 16 दिसंबर 2024 को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में राजकीय जिला पुस्तकालय समिति, बाराबंकी की बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा समिति की अध्यक्षता कर रहे माननीय सीडीओ महोदय और समिति के अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुए किया गया। पुस्तकालयाध्यक्ष ने विशेष बैठक में लिए गए निर्णयों की प्रगति पर चर्चा की और माननीय जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से पुस्तकालय का समय सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक बढ़ाया गया।


बैठक में 30 अगस्त 2024 को हुई पिछली बैठक के निर्णयों की समीक्षा की गई और सीडीओ महोदय के निर्देशानुसार नीलामी प्रक्रिया की प्रगति पर चर्चा हुई। इसके अलावा, पुस्तकालय की छत मरम्मत, फर्नीचर की मरम्मत, विद्युत सुधार, और सोलर सिस्टम की स्थापना पर भी निर्णय लिए गए। साथ ही, अग्निशमन यंत्रों की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई और सीडीओ ने आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे:
मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी (उपाध्यक्ष); प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर, बाराबंकी; जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी; सचिव जिला साक्षरता समिति/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाराबंकी; जिला युवा कल्याण अधिकारी; अध्यक्ष नगरपालिका परिषद; पुस्तकालयाध्यक्ष, जवाहरलाल नेहरू पी०जी० कॉलेज, बाराबंकी; श्री आर० डी० यादव, पेंशन भोगी सदस्य; श्रीमती सुशीला देवी, महिला मंगल दल प्रतिनिधि; जिला सूचना अधिकारी, बाराबंकी; समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र, डॉ० अम्बरीश अम्बर; श्री विपिन राठौड़, निदेशक, साई शिक्षण संस्थान (विशेष आमंत्रित सदस्य); अधिशासी अभियंता, राजकीय निर्माण निगम, लखनऊ (विशेष आमंत्रित सदस्य); अधिशासी अभियंता, सिडको, बाराबंकी (विशेष आमंत्रित सदस्य); और जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाराबंकी (विशेष आमंत्रित सदस्य)।


इस बैठक में पुस्तकालय की समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और अंत में पुस्तकालयाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *