• January 4, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  

रायबरेली: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शाखा-रायबरेली के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व0 श्री दिनेश बहादुर सिंह की स्मृति में बनाए गए प्रवेश द्वार का लोकार्पण ऊंचाहार विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय मनोज कुमार पांडेय जी द्वारा किया गया। यह आयोजन उनके पैतृक गांव धोबहा, जगतपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यक्रम में हुआ, जहां विधायक जी ने फीता काटकर स्मृति द्वार का उद्घाटन किया।


कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक पांडेय ने कहा कि स्व0 दिनेश बहादुर सिंह का योगदान न केवल शिक्षक समाज, बल्कि पूरे समाज के लिए अविस्मरणीय था। उनकी सरलता, कर्मठता और संगठनात्मक क्षमता को हम सब हमेशा याद करेंगे।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शुक्ला, जिला मंत्री श्री मुकेश चंद्र द्विवेदी, जिला कोषाध्यक्ष श्री यादवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपदीय संयुक्त मंत्री डा. चंद्र मणि बाजपेई, जनपदीय संगठन मंत्री श्री सुजीत चौधरी, जनपदीय उपाध्यक्ष श्री अनुराग शुक्ला, संघर्ष समिति के जिला मंत्री श्री सुधीर सिंह, सरेनी अध्यक्ष श्री राकेश द्विवेदी, डीह अध्यक्ष श्री कमलेश ओझा, ऊंचाहार अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सिंह, महाराजगंज अध्यक्ष श्री विनोद अवस्थी, छतोह अध्यक्ष श्री आदित्य पाण्डेय, खीरों अध्यक्ष श्री नीरज हंस, संयुक्त मंत्री श्री अवध किशोर शुक्ला, जगतपुर अध्यक्ष डा. संजय सिंह, मंत्री श्री आशुतोष पाण्डेय, संघर्ष समिति अध्यक्ष श्री शिव कुमार सिंह, संघर्ष समिति उपाध्यक्ष श्री धीरेन्द्र सिंह, मंत्री श्री अजीत सिंह, संरक्षक श्री राजकुमार सिंह चौहान और जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार ने कार्यक्रम में भाग लिया।


विधायक जी ने इस दौरान उपस्थित शिक्षक साथियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री शिव कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *