• July 31, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

माधौगंज हरदोई। नलकूप में पानी पीने गए किसान का पैर फिसल गया। जिससे किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर आ गए। सूचना पर नायब तहसीलदार ने मौका-मुआयना किया।


 थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुदामऊ के मजरा भूडपुरवा निवासी पूरन बुधवार की दोपहर में अपने खेत में धान लग रहा था। प्यास लगने पर थोड़ी दूर स्थित ट्यूबवेल पर पानी पीने के लिए गया। बताते हैं कि ट्यूबवेल के पास बनी नाली में पैर फिसल जाने से वह गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। नायब तहसीलदार देशराज भारती घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से पोस्टमार्टम कराने को कहा। जिससे परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने में मदद की जा सके। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *